Gulam vansh important questions। गुलाम वंश से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न। परीक्षा में पूछे जाने वाले गुलाम वंश से संबंधित प्रश्न ।
1. दिल्ली सल्तनत में कुल कितने वंश हुए ? 4 5 6 3 Ans - 5 दिल्ली सल्तनत शासनकाल में कुल 5 वर्ष हुए जो कर्म से निम्नलिखित हैं - गुलाम वंश खिलजी वंश तुगलक वंश सैयद वंश लोदी वंश 2 . गुलाम वंश की स्थापना किसने की ? कुतुबुद्दीन ऐबक मोहम्मद बिन तुगलक अलाउद्दीन खिलजी इल्तुतमिश Ans - कुतुबुद्दीन ऐबक। 3 . गुलाम वंश की स्थापना किस सन में की गई ? 1205 1206 1210 1230 Ans - 1206 ईसवी। कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1206 ईस्वी में गुलाम वंश की स्थापना की। 4 . कुतुबुद्दीन ऐबक किसका गुलाम था ? महमूद गजनवी मोहम्मद गौरी मोहम्मद बिन कासिम बलबन Ans - मोहम्मद गौरी । मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान के साथ तराईन का प्रथम (1191) एवं द्वितीय युद्ध 1192 ईसवी में किया । प्रथम युद्ध में पराजित हुआ किंतु द्वितीय युद्ध में उसे विजय प्राप्त हुई और इसके पश्चात उस ने भारत में अपने साम्राज्य का विस्तार किया। कुतुबुद्दीन ऐबक मोहम्मद गौरी का ही एक दास था। 5 . गुलाम वंश को और किस नाम से जाना जाता है ? इलबारी वंश मामलुक वंश दा...