सिंधिया रियासत । ग्वालियर रियासत mppsc mains । सिंधिया रियासत इन हिंदी। sindhiya riyasat।#mpgk
स्थापना - पेशवाओं द्वारा 1731 में मालवा को सिंधिया, होलकर और पवार के मध्य बांट दिया जाता है । # राणोजी सिंधिया • 1731 में मालवा का एक भाग सिंधिया को मिला जिस पर राणाेजी सिंधिया शासन कर रहे थे उन्होंने सिंधिया राजवंश की स्थापना की। राणोजी ने उज्जैन को अपनी राजधानी बनाया। • राणोजी महाराष्ट्र राज्य के कन्हेरखेड़ा (सतारा जिला) से संबंधित थे • राणेजी सिंधिया के पश्चात उनके पुत्र महादजी सिंधिया शासक बने। # महादजी सिंधिया (1761-1794) • महादजी सिंधिया को सिंधिया वंश के वास्तविक संस्थापक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने अपने पिता द्वारा प्राप्त साम्राज्य का अत्यधिक विस्तार किया महादजी सिंधिया के शासनकाल में सिंधिया रियासत में पंजाब से लेकर गंगा-यमुना के दोआब तक का क्षेत्र सम्मिलित था। • महादजी द्वारा अंग्रेजों को अनेक युद्धों में पराजित किया गया इन्होंने राजपूतों को भी पराजित किया। • मुगल बादशाह शाहआलम को महादजी ने संरक्षण प्रदान किया। शाहआलम द्वारा महादजी सिंधिया को अपना प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। • 1793 ईस्वी में लाखेरी के युद्ध में महादजी सिं...