कुतुबुद्दीन ऐबक। kutubuddin Ebak। गुलाम वंश का संस्थापक। # mppsc # bpsc#upsc
कुतुबुद्दीन ऐबक मोहम्मद गौरी का दास था जिसने 1206 ईस्वी में गुलाम वंश की स्थापना की। कुतुबुद्दीन ऐबक को गुलाम वंश के संस्थापक के रूप में जाना जाता है।
कुतुबुद्दीन ऐबक
> कुतुबुद्दीन ऐबक तुर्क जनजाति से संबंधित था।
> कुतुबुद्दीन ऐबक को बचपन में निशापुर के एक काजी से खरीदा गया था।
> कुतुबुद्दीन ऐबक ने लाहौर को अपनी राजधानी बनाया।
> कुतुबुद्दीन ऐबक ने गुलाम वंश की स्थापना की किंतु उसने कभी भी सुल्तान की उपाधि धारण नहीं की।
> कुतुबुद्दीन ऐबक ने "अढ़ाई दिन के झोपड़े " का निर्माण करवाया जो पहले एक हिंदू मंदिर( विष्णु भगवान) हुआ करता था।
> कुतुबुद्दीन ऐबक ने क़ुतुबमीनार की नींव रखी किंतु पूरा नहीं करवा सका। बाद में इल्तुतमिश ने कतुबमीनार के कार्य को पूरा कराया।
> कुतुब मीनार का निर्माण कार्य कुतुबुद्दीन ऐबक ने सूफी संत कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी के नाम पर करवाया।
> कुतुबुद्दीन ऐबक लाखों का दान दिया करता था। उसकी दान देने की इस प्रवृत्ति के कारण उसे लाखबख्श कहा जाता था।
> कुतुबुद्दीन ऐबक ज्यादा लंबे समय तक शासन नहीं कर सका कुतुबुद्दीन ऐबक ने केवल 1206 ई. से 1210 ई. तक ही शासन किया 1210 ईस्वी में पोलो खेलते समय घोड़े से गिरकर कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु हो गई।
> कुतुबुद्दीन ऐबक को आगरा में दफनाया गया।
कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु के पश्चात उसका पुत्र आरामशाह अल्पसमय के लिए शासक बना किंतु वह था अयोग्य इस कारण उसे कुतुबुद्दीन ऐबक के दास तथा दामाद इल्तुतमिश में पराजित किया और स्वयं अमीर तुर्कों के सहयोग से दिल्ली की गद्दी पर बैठा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें