sikh dharm । गुरुनानक देव और गुरु गोविन्दसिंह
सिख धर्म का उदय 1469 ईस्वी में हुआ सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी ने सिख धर्म की स्थापना की इस समय भारत में मुगलों का शासन था जिस कारण इस्लाम धर्म का अत्यधिक प्रचार प्रसार बढ़ रहा था तथा हिंदू एवं अन्य धर्मों का धीरे-धीरे पतन हो रहा था । धर्म की रक्षा एवं लोगों में जात-पात के भेदभाव को दूर कर एकता की भावना पैदा करने के लिए सिख गुरु ने महत्वपूर्ण योगदान दिए। सिखों में 10 गुरु हुए जिनका विवरण आप पढ़ सकते हैं। ( sikhon ke 10 guru in hindi) 1 . गुरु नानक देव ( 1469-1539 ईसवी ) • गुरुनानक देव जी का जन्म 15 अप्रैल 1469 में हुआ। • पिता - इनके पिता का नाम कल्याण चंद ( कालू जी) था। • माता - इनकी माता का नाम तृप्ता था। • गुरनानक देव जी को सिख धर्म का संस्थापक कहा जाता है। • गुरु नानक देव का जन्म तलवंडी नामक स्थान में हुआ। जो वर्तमान में ननकाना बाद ( पाकिस्तान ) में आता है। • गुरनानक देव जी की पत्नी का नाम सुलक्खनी था जिनसे इन्हें 2 पुत्र श्रीचंद एवं लक्ष्मीचंद की प्राप्ति हुई।...