प्रदूषण का अर्थ , परिभाषा एवं प्रकार । prayavaran pradushan aur uske prakar। जल प्रदूषण। वायु प्रदूषण मृदा प्रदूषण । ध्वनि प्रदूषण । पर्यावरण प्रदूषण के कारण एवं को कम करने के उपाय।
हेलो दोस्तों आज हम आपको अपनी इस लेख में प्रदूषण क्या है ? पर्यावरण प्रदूषण किस प्रकार होता है एवं प्रदूषण के कितने प्रकार होते हैं ? जल प्रदूषण , वायु प्रदूषण , ध्वनि प्रदूषण एवं रेडियोधर्मी प्रदूषण के विषय में विस्तार पूर्वक बताएंगे । पर्यावरण प्रदूषण - सामान्य अर्थ में प्रदूषण से तात्पर्य मनुष्य द्वारा अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए प्रकृति के साथ किया गया अनावश्यक हस्तक्षेप है जिस कारण प्रकृति में उपस्थित जल वायु मृदा आदि तत्वों में अवांछित उत्पन्न हो जाते हैं। पर्यावरण में होने वाला किसी भी प्रकार का अवांछनीय परिवर्तन पर्यावरण प्रदूषण कहलाता है। सभी जीव प्राणी एवं पादप तथा मनुष्य पर्यावरण में निवास करते हैं और पर्यावरण को प्रभावित भी करते हैं तथा स्वयं पर्यावरण में होने वाली प्रक्रियाओं से प्रभावित होते हैं मनुष्य द्वारा पर्यावरण की प्रकृति के विरुद्ध किया गया कोई भी कार्य प्रकृति को नुकसान पहुंचाता है तथा पर्यावरण तत्वों में अवांछित गुण उत्पन्न कर देता है जो स्वयं मनुष्य के लिए अहितकर साबित होते हैं। पर्यावरण प्रदूषण के प्रकार - सामान्यतः प्रदूषण कई...